मंदिर प्रांगण
मंदिर प्रांगण में
- श्री शिवशक्ति धाम
- श्री राधाकृष्ण धाम
- श्री सीताराम धाम
- श्री शीतला माता
- श्री हनुमान जी
- श्री भैरव बाबा
- श्री नागदेव
- श्री ब्रहदेव
- श्री हरदौल बाबा
- श्री ग्वालबाबा
- श्री गायित्री माता
- यज्ञ शाला
- हनुमान मंदिर (दान में दिया)
- नर्मदा मंदिर (दान में दिया) पूजन स्थान है.
जो भक्त मांगलिक प्रसंग की आमंत्रण पत्रिका श्री बूढीमाता के मंदिर में रख जाते हैं, उनका कार्यक्रम आनंदित पूर्वक संपन्न करने हेतु सेवाधिकारियों द्वारा श्री माता जी से प्रार्थना की जाती है एवं आज्ञा लेकर माता जी के आशीर्वाद पत्रिका उन परिवार को भेजी जाती है.